दोस्तों, मेरी इस पोस्ट को ध्यानपूवर्क पढ़े, आज कल आये दिन सुनाने को मिलता है की लड़के-लड़कियां भाग कर शादी कर ली हैं और समाज के कुछ असामाजिक तत्व ऐसे कर्म कर के, अपने आपको बहुत काबिल और बहादुरी समझते हैं मुझे एक बात बताओ जब तुम्हारी औकात ही नहीं है घरवालों का सामना करने की या उन्हें सच बताने की तो प्यार ही क्यू करते हो? माँ-बाप अपनी पूरी ज़िंदगी तुम्हारे लिए जीते मरते हैं जो चाहते हो लाते है।
![]() |
| आजकल जहां देखो लड़के-लड़कियां भाग कर शादी कर रहे हैं |
इसीलिए की तुम बड़े होकर उन्हें धोका देकर भाग जाओ? ये प्यार नही यह एक हवस और गंदी मानसिकता है जो दो घर की इज्जत नर्क बन जाती है प्रेम शब्द को हवस का नाम ऐसे ही गिरे हुए लोग दिये है जो आज के समय में सच्चे प्रेम का भी कोई भरोसा और इज्जत नही करता है कल की आई लड़की और लड़के को तुम धोका नहीं दे सकते इतना महान तुम्हारा प्यार है जो माता-पिता से भी बढ कर? लेकिन जो तुम्हारे सहारे जीते हैं और जो तुम्हारे लिए जीते है उनको धोका दे सकते हो। वाह! आजकल लड़के लडकिया पैदा बाद में होते हैं और प्यार पहले हो जाता हैं। एक बात बताओ क्या माँ बाप से ज्यादा प्यार तुम्हे कोई दे सकता हैं। माँ बाप अपने लिए बाद में पहलेतुम्हारी ख़्वाहिशों को पूरा करते हैं और बदले में मांगते ही क्या हैं तुमसे ? मां बाप का सर ऊँचा करने की जहग तुम उनको शर्मसार करते हो समाज के सामने। कहा जाओगे भाग कर और कब तक भागोगे? तुम्हारे लिए माँ-बाप से जरूरी कल के आये लोग हो गए हैं।
अरे कुछ तो शर्म करो कि समाज में मुंह दिखाने लायक रह सको खुद तो निकल के नर्क की या फिर कायर जैसा जिंदगी जी लेते हो और माता-पिता कि जिंदगी समाज के सामने हमेशा के लिए झुका देते हो क्या यही है तुम्हारे प्यार कि औकात?
दोस्तों, हो सकता है मेरी पोस्ट कुछ लोगों को बहुत बुरा लगेगा लेकिन प्यार करना है तो हिम्मत रखो भागना कायरो का काम है। और अगर माँ-बाप ना माने तो तुम क्या अपनी एक खुशी उनको नहीं दे सकते हो ! जो पूरी ज़िंदगी तुम्हारे लिए जीते हैं।
धन्यवाद्
नवित न्यूज़ – सच के साथ


